रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अपील को ED ने खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ED को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के स्थान पर 16 नवंबर को बुला लिया जाए।
ED ने तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस अपील खारिज कर दिया। अब ED के अधिकारी 17 नवंबर को ही हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे।
मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा
उल्लेखनीय है कि ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक नवंबर को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था।
लेकिन हेमंत सोरेन ने संदेशवाहक (Courier) के माध्यम से ED कार्यालय को यह सूचना भेजी थी कि उन्हें तीन हफ्ते का समय दिया जाए।
तब ED की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ED ने दोबारा 09 नवंबर को मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा ।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री से साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में उनकी सहमति और संलिप्तता के बिंदु पर पूछताछ हो सकती है।
पूर्व में ED के अधिकारी हेमंत सोरेन के गिरफ्तार बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल (Prem Prakash and Amit Agarwal) से पूछताछ कर चुके हैं।