मनी लांड्रिंग केस में प्रेम प्रकाश की याचिका पर ईडी को देना होगा जवाब, झारखंड हाईकोर्ट ने…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में सोमवार को अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) करने के आरोपित प्रेम प्रकाश की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई हुई।

प्रेम प्रकाश ने रांची ED की स्पेशल कोर्ट द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में खुद पर गठित आरोप के आदेश को चुनौती दी है।

सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब (काउंटर एफिडेविट) दायर करने का निर्देश दिया है।

प्रेम प्रकाश की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, विभास सिन्हा और स्नेह सिंह ने पक्ष रखा।

अगली सुनवाई 10 जुलाई को

अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। उल्लेखनीय है कि पवार ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को ED ने अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान ED ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से 2 AK-47 बरामद किया था।

प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) कराने से लेकर ठेका पट्टा दिलाने तक का आरोप है।

Share This Article