आर्मी लैंड घोटाला मामले में 24 अप्रैल को IAS छवि रंजन से ED करेगी पूछताछ, इस बार नहीं आए तो…

बताया जा रहा है कि इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

News Update
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची में बरियातू (Bariatu) स्थित आर्मी लैंड घोटाला मामले (Army Land Scam Cases) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम IAS छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) से 24 अप्रैल यानी सोमवार को पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले छवि रंजन को ED ने समन भेजकर 21 अप्रैल को पेश होने को कहा था।

इस बार नहीं आए तो बढ़ सकती है परेशानी

2 सप्ताह का समय लेने की तमाम कोशिशों के बावजूद छवि रंजन को सफलता नहीं मिली।

फिर ED ने उन्हें 24 अप्रैल को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा।

बताया जा रहा है कि इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article