ED Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हजारीबाग (Hazaribagh) के डीड राइटर मो इरशाद और कोलकाता के Registrar of Assurance के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार के रिमांड मामले में सुनवाई हुई।
अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद तीनों को पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी प्रदान की। रिमांड अवधि मंगलवार से शुरु होगी। यह जानकारी ED के अधिवक्ता ने दी।
ED ने नौ मई की रात जमीन घोटाला मामले में तीनों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 मई को कोर्ट के समक्ष पेश करने पर तीनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Jail) भेज दिया था।