साहिबगंज SP नौशाद आलम से ED कल करेगी पूछताछ

नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है।

News Aroma Media
2 Min Read

ED SP Naushad Alam : ED कल साहिबगंज (Sahibganj) के SP नौशाद आलम से पूछताछ करेगी। इससे पहले ED ने 22 नवंबर को SP नौशाद आलम से हाज़िर होने को कहा था। लेकिन SP ने उपस्तिथि के लिए दूसरी तारिख मांगी थी। दुसरे समन की तारिख 28 नवंबर को मिली।

रांची पहुंच चुके SP नौशाद आलम

नौशाद आलम ईडी के जोनल कार्यालय जाने के लिए रांची पहुंच चुके थे। ईडी दफ्तर जाने से पूर्व नौशाद आलम झारखंड पुलिस मुख्यालय गए और अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने साथ ले गए डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाया।

विजय हांसदा मामले में SP की संलिप्प्ता

 

नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है।

पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्यों मिली विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत

जब नौशाद आलम ने साहिबगंज SP का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था।

चूंकि जिस दिन विजय को दिल्ली जाना था उस दिन रविवार था ऐसे में रेल वारंट नहीं मिल पाया, सुरक्षा को देखते हुए दुमका DIG के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गई।

इस दौरान बॉडीगार्ड ने बिना रेलवे वारंट के जाने में असमर्थता जताई और SP साहिबगंज से कन्फर्म टिकट करवाने को कहा, जिसके बाद रांची में नौशाद आलम ने फोन कर सार्जेंट से टिकट करवाने को कहा।

Share This Article