रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में बरियातू (Bariatu) स्थित आर्मी लैंड (Army Land) वह अन्य भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम और 5 दिनों तक पूछताछ करेगी।
आरोपी प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन हैं।
आज खत्म हो रही थी 4 दिनों की रिमांड
बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिनों की रिमांड पर ED को सौंपा था।
इससे पहले ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में सभी 7 आरोपियों की पेशी हुई।
ED की ओर से अधिवक्ता शिवकुमार काका ने आरोपियों से पूछताछ के लिए फिर 5 दिनों की रिमांड का आग्रह कोर्ट से किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और इजाजत दे दी।