निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों से पांच दिनों तक ED करेगी पूछताछ

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Suspended Chief Engineer Virendra Ram) के 3 सहयोगियों नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद को ED कोर्ट ने 5 दिनों तक रिमांड पर भेजा है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार CA (Chartered Accountant) नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद से ED 5 दिनों तक पूछताछ करेगी।

ED के विशेष न्यायाधीश ने दी अनुमति

ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने सोमवार को इसकी अनुमति दे दी है।

ED की ओर से तीनों आरोपितों को 6 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति अदालत से मांगी गई।

लेकिन अदालत ने 5 दिनों की रिमांड दी। आरोपित नीरज मित्तल की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद की ओर से अधिवक्ता सौरव पांडेय ने विरोध किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस करते हुए कहा कि तीनों आरोपितों की मनी लॉन्ड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ED को 5 दिनों की रिमांड की अनुमति दी है।

तीनों आरोपितों पर जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख वीरेन्द्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है।

TAGGED:
Share This Article