आज निलंबित IAS छवि रंजन को कोर्ट में पेश करेगी ED, रिमांड पीरियड बढ़ाने…

गौरतलब है कि 5 मई को गिरफ्तार करने के बाद छवि रंजन को ED ने 5 मई को कोर्ट में पेश किया था यहां से उन्हें जेल भेजा गया था फिर 7 मई को पूछताछ के लिए जेल से ले गई थी

News Desk
1 Min Read

रांची : शुक्रवार यानी 12 मई आज एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में रिमांड पर चल रहे निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को कोर्ट में पेश करेगी।

इसी दिन उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में उन्हें पेश किया जाएगा।

आज निलंबित IAS छवि रंजन को कोर्ट में पेश करेगी ED, रिमांड पीरियड बढ़ाने…- ED will present suspended IAS Chhavi Ranjan in court today, to increase the remand period…

और 6 दिनों की रिमांड के लिए किया जा सकता है अनुरोध

बताया जा रहा है कि आर्मी लैंड और अन्य जमीन संबंधी घोटाले के मामले में ED की पूछताछ अभी पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड अवधि और बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है।

गौरतलब है कि 5 मई को गिरफ्तार करने के बाद छवि रंजन को ED ने 5 मई को कोर्ट में पेश किया था यहां से उन्हें जेल भेजा गया था फिर 7 मई को पूछताछ के लिए जेल से ले गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article