अवैध खनन मामले में ED के गवाह ने कोर्ट में दिया बयान

कमला कांत ने कोर्ट को बताया कि साहिबगंज जिले में अवैध खनन की गयी है और इससे संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अवैध खनन से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में ED के विशेष न्यायाधीश PK Sharma की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ED के गवाह कमला कांत पाठक (Kamla Kant Pathak) का बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करवाया गया।

कमला कांत ने कोर्ट को बताया कि साहिबगंज जिले में अवैध खनन की गयी है और इससे संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं। लेकिन जब Survey किया गया तो उस वक्त अवैध खनन की कोई गतिविधि नहीं हो रही थी।

कमला कांत पाठक उस जांच कमिटी के सदस्य हैं, जो अवैध खनन (Illegal Mining) का केस दर्ज होने के बाद गठित की गयी थी।

कमला कांत पाठक से सवाल पूछे जायेंगे

गवाही के दौरान ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार और पंकज मिश्रा (Atish Kumar and Pankaj Mishra) की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद थे।

मामले में गुरुवार को अब बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से कमला कांत पाठक से सवाल पूछे जायेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश और दाहु यादव सहित अन्य लोग आरोपित हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article