Ranchi News: कोर्ट ने दोबारा गवाही के लिए ED की ओर से दिए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि MNREGA घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में ED के अहम गवाह खूंटी जिला के तत्कालीन पदाधिकारी अभयनंद अम्बष्ट (Abhayanand Ambasht) की दोबारा कोर्ट में गवाही दर्ज होगी।
क्या है मामला?
दरअसल खूंटी जिला में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ED ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों आरोपियों के तरफ से उनका प्रतिप्रेक्षण किया गया था।
वहीं ED की ओर से भी उनकी गवाही कोर्ट के सामने दर्ज करवाई गई थी। लेकिन ED ने कोर्ट को आवेदन देकर यह आग्रह किया था कि अभयनंद की गवाही दोबारा करवायी जाने की अनुमति दी जाए।