राजस्व कर्मी भानू से जारी रहेगी ED की पूछताछ, 4 दिनों की और बढ़ी रिमांड

जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप (Bhanu Pratap) की चार दिनों की Remand खत्म होने के बाद शुक्रवार को ED की टीम ने स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को प्रस्तुत किया।

Central Desk
1 Min Read

ED’s Interrogation of Revenue Employee Bhanu: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप (Bhanu Pratap) की चार दिनों की Remand खत्म होने के बाद शुक्रवार को ED की टीम ने स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को प्रस्तुत किया।

ED की ओर से और 7 दिनों की रिमांड बढ़ने का आग्रह किया गया था, लेकिन कोर्ट ने और 4 दिनों की Remand देने को इजाजत दे दी।

बताया जा रहा है कि ED की अब तक की जांच में यह पता चला है कि Bhanu Pratap ने बरियातू में 8.5 एकड़ जमीन सहित अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सहायता की है। पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।

Share This Article