रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार मई को पूछताछ करेंगे। ED ने उन्हें समन भेजकर ऑफिस में तलब किया है।
विष्णु अग्रवाल को ED के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया
IAS छवि रंजन के अलावा रांची सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी (Mani Tripathi) और रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को भी नए सिरे से समन जारी कर बुलाया है।
वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और अग्रवाल को आठ मई को ED के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया है।
ED को अब तक कई अहम दस्तावेज हाथ लग चुके
सनद रहे कोलकाता से फर्जी कागजात बनाकर जमीन रजिस्ट्री के इस कथित मामले की जांच में ED को अब तक कई अहम दस्तावेज हाथ लग चुके हैं।
ED ने सेना की जमीन समेत अन्य जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से 24 अप्रैल को पूछताछ की थी।