झारखंड के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण (Government Schools Inspection ) सोमवार से होगा। इसके लिए जिलावार दलों का गठन कर दिया गया है। उन्हें समीक्षा के बिंदुओं से अवगत करा दिया गया है।

इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी (Kiran Kumari Pasi) ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा…

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (literacy department) के अंतर्गत समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों एवं मध्याह्न भोजन योजना का संचालन हो रहा है।

ये दोनों योजनाएं केंद्र प्रायोजित हैं, जिनकी सतत निरीक्षण-पर्यवेक्षण (Inspection Supervision) किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। दल के सामने अंकित जिला का भ्रमण दिसंबर, 22 में किये जाने के लिए आवंटित किया गया है।

आदेश में यह भी कहा गया

आदेश में कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी और कर्मी जिला भ्रमण के क्रम में आवंटित जिला के यथासंभव विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण, अनुश्रवण और समीक्षा करेंगे। यह कार्य 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच किया जाना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भ्रमण की समीक्षा 22 दिसंबर को होगी। किसी भी जिले में कम से कम दो दिनों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को प्राथमिकता दी जा सकती है।

प्रत्येक दल द्वारा प्रतिमाह दो जिलों का भ्रमण किया जाना है। भ्रमण के बाद दल द्वारा विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन फाईल के माध्यम से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) के निदेशक के समक्ष उपस्थापित करेंगे।

Share This Article