झारखंड के 80 सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई, CBSE से मान्यता लेने में जुटी हेमंत सरकार

Central Desk
2 Min Read

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड में 80 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए राज्य भर से स्कूलों का चयन किया गया है।

बताया गया है कि मॉडल स्कूल बनाने के प्रोजेक्ट के तहत इन स्कूलों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता दिलाने की बात है।

इसके लिए शिक्षा परियोजना की ओर से पत्राचार किया गया है, लेकिन इनमें से कई स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पायी है।

ऐसे स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए मान्यता देने से मना किया गया है। ऐसा होने के बाद अब इन स्कूलों में अगले साल से पढाई शुरू करने पर बात हो रही है।

जानकारी के अनुसार, मॉडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया के तहत जमशेदपुर के तीन स्कूलों का चयन किया गया था। इन स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने के लिए बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

योजना के तहत इन स्कूलों को इसी सत्र से सीबीएसई स्कूल में बदला जाना था, लेकिन इनकी खराब आधारभूत संरचना एवं कर्मचारियों की कमी की वजह से मान्यता नहीं मिली।

बताया गया है कि सीबीएसई ने सरकार से कहा है कि पहले इन स्कूलों में आधारभूत संरचना विकसित कर पर्याप्त शिक्षक और कर्मचारी नियुक्त करें, फिर मान्यता देने पर विचार किया जायेगा।

शिक्षा विभाग राज्य के 80 स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करायी जायेगी। राज्य के हर जिले के एक गर्ल्स स्कूल को उत्कृष्ट बनाया जायेगा।

Share This Article