शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई की कोरोना से माैत, 23 अप्रैल को निगेटिव आई थी रिपोर्ट

News Aroma Media

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो का गुरुवार को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया।

वासुदेव महतो चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी पंचायत के मुखिया थे। 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुछ दिन बाद सांस में तकलीफ होने पर वहां से बोकारो जनरल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के बाद कोरोना जांच कराए जाने पर 23 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

एक फिर तबीयत अधिक खराब हो जाने पर उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल से रांची स्थित मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद कहा था कि स्थिति ठीक है।

इसलिए अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं है।

उसके बाद वासुदेव महतो रांची स्थित विधानसभा आवास में रहकर इलाज करा रहे थे।

बुधवार की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें आनन-फानन में मेडिका ले गए, जहां स्थिति बिगड़ती देख उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया।

गुरुवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। महतो की माैत की खबर मिलते ही बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड में शोक की लहर दाैड़ गई।