शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, जानें क्या है मामला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

धनबाद: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मुशिकिलें कम होते नहीं दिख रही है। लंबे समय से कोरोना की जंग लड़कर स्वस्थ हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अग्रिम जमानत अर्जी पर शनिवार को अदालत में फिर सुनवाई टल गई।

गबन के मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी।

मामले की सुनवाई करने वाले पीठासीन पदाधिकारी के अवकाश में रहने के कारण अदालत में शनिवार को सुनवाई नहीं हो पाई।

27 अगस्त की मिली तारीख

अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख निर्धारित कर दी है। उसी दिन इस मामले के अन्य अभियुक्त फूलचंद्र राम महतो एवं अन्य की भी अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के लिए पूर्व से निर्धारित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

27 अगस्त की मिली तारीख

क्या है मामला

दरअसल, झारखंड कामर्स इंटर कालेज डुमरी के प्रभारी प्राचार्य डेगलाल राम ने 9 फरवरी 2017 को काॅलेज के अध्यक्ष जगरनाथ महतो, फूलचंद महतो, रामेश्वर प्रसाद यादव, रविंद्र कुमार सिंह, प्रताप कुमार यादव, मोती लाल महतो और राजेंद्र महतो के विरुद्ध कालेज के 27 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज कराया था।

27 जून 2019 को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह रंजय कुमार की अदालत ने उपरोक्त सभी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया आरोप सही पाते हुए सम्मन जारी कर हाजिर होने का आदेश दिया था।

इसके बाद भी आरोपित हाजिर नहीं हुए थे। लिहाजा अदालत ने 20 जनवरी 2020 को मंत्री जगरनाथ समेत सभी आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था।

Share This Article