रांची: सरकार द्वारा प्रस्तावित नियमावली को लेकर राज्य के पारा शिक्षक सरकार से नाराज हैं।
पारा शिक्षकों ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का एलान कर रखा है। इस बीच झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया है।
राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने इस बाबत झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को सोमवार को पत्र जारी किया है।
इस पत्र में राज्य परियोजना निदेशक ने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को दिन के 11 बजे से पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी।
यह बैठक धुर्वा में एमडीआई बिल्डिंग स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगी।
पत्र में झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ से कुल तीन प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित समय पर इस वार्ता में भाग लेने को कहा गया है।