रूटीन चेकअप करा कर रांची लौटे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

Central Desk
1 Min Read

रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई में अपना रूटीन चेकअप करा कर शुक्रवार को रांची लौट आए। वे 26 अक्टूबर को चेन्नई गए थे।

चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में ही पिछले साल उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था। महतो ने कहा कि वे अब पूर्णत: स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। रांची आने के बाद पारा शिक्षकों के मुद्दे पर 8 नवंबर को बैठक होगी।

पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में विकास आयुक्त, वित्त सचिव, शिक्षा सचिव समेत जेईपीसी निदेशक शामिल होंगे।

बैठक में भाग लेने के लिए पारा शिक्षकों के शिष्टमंडल को बुलाया जा सकता है। हालांकि अभी उन्हें पत्र नहीं भेजा गया है।

गौरतलब है कि पारा शिक्षकों ने 14 नवंबर तक सेवा नियमितीकरण संबंधी नियमावली पर अंतिम निर्णय लेने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा है कि ऐसा नहीं होने पर वे 15 नवंबर को सभी पारा शिक्षक रांची कूच करेंगे।

Share This Article