शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की झड़प पर JNU से मांगी रिपोर्ट

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने रामनवमी के अवसर पर रविवार को छात्रों के दो समूह के बीच हुई हिंसक झड़प के संबंध में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से रिपोर्ट मांगी है।

शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मानक प्रक्रियाओं के अनुसार, राम नवमी के अवसर पर छात्र समूहों के बीच झड़प और परिसर में अशांति के बारे में औपचारिक रिपोर्ट मांगी गई है।

इसमें लगभग 20 छात्र घायल हुए हैं

उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर छात्रों के दो समूह आपस में भिड़ गए।

इसमें लगभग 20 छात्र घायल हुए हैं। दोनों छात्र समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का दावा है कि कुछ छात्रों द्वारा हवन पर आपत्ति जताए जाने के बाद हिंसा हुई थी।

Share This Article