Jamshedpur : राज्य के शिक्षा मंत्री Ramdas Soren ने कल रविवार को Tatanagar Railway Station से राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 800 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए पुरी रवाना किया।
गौरतलब है यह शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए नए अनुभव और सीखने के अनगिनत अवसर लेकर आएगा। प्रत्येक जिले से तीन शिक्षक इस यात्रा में शामिल हैं, जो विद्यार्थियों की देखभाल करेंगे।
मंत्री ने ट्रेन की पैंट्री कार का किया निरीक्षण
यात्रा की शुरुआत से पहले, शिक्षा मंत्री ने ट्रेन की Pantry Car का निरीक्षण कर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने बोगियों में जाकर छात्रों से मुलाकात की और उनकी यात्रा के प्रति उत्साह को देखा।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा, “राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक और व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना है।”
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त Ananya Mittal, PD ITDA Dipankar Chaudhary, City SP Kumar Shivashish और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।