MSP Hike of Wheat : प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सरकार ने यह कदम उठाया है। साल 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाली सरकार द्वारा MSP में की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Price of Wheat) 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की।
कैबिनेट की बैठक में हुआ ये फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA ) की बैठक में गेहूं का MSP बढ़ाने का फैसला किया गया। विपणन सत्र 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने CCEA की बैठक (CCEA Meeting) के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने 2024-25 सत्र के लिए रबी की सभी फसलों का MSP बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
गेहूं का MSP प्रति क्विंटल
उन्होंने कहा, ”कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश के आधार पर हमने छह रबी फसलों (Rabi crops) के MSP में वृद्धि की है। गेहूं का MSP 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2024-25 विपणन सत्र के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो 2023-24 में 2,125 रुपये प्रति क्विंटल था।