जामताड़ा में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद का दिखा असर, करीब 2 घंटे तक आवागमन रहा ठप

वहीं छात्र-छात्राओं ने डुगडुगी बजाकर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नियोजन नीति (Employment Policy) का विरोध किया

News Update
1 Min Read

जामताड़ा: जिले में छात्र समन्वय समिति (Student Coordination Committee) संथाल परगना (Santhal Pargana) के आहवान पर बुधवार को 60/40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का मिला-जुला असर देखने को मिला।

झारखंड बंद को लेकर छात्र सुबह से ही सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।

आंदोलनकारी छात्रों ने चंचला मंदिर चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।

वहीं छात्र-छात्राओं ने डुगडुगी बजाकर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नियोजन नीति (Employment Policy) का विरोध किया।

छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर 60/40 के नियोजन नीति को तत्काल वापस लेने की मांग की।जामताड़ा में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद का दिखा असर, करीब 2 घंटे तक आवागमन रहा ठप Effect of Jharkhand bandh in protest against planning policy in Jamtara, traffic remained stalled for about 2 hours

- Advertisement -
sikkim-ad

करीब 2 घंटे तक आवागमन रहा ठप

इस दौरान सड़क जाम के कारण मिहिजाम से जामताड़ा ओवरब्रीज होकर दुमका की ओर जाने वाली वाहनों को रास्ता बदलना पड़ा।

वहीं सुबह रोजमर्रे के काम से हटिया व ड्यूटी जाने लिए निकले लोगों को चंचला मंदिर चौक होकर गुजरने नहीं दिया गया।

सड़क पर बैठ कर छात्र-छात्राओं ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन को ठप रखा।

Share This Article