रांची: केंद्रीय सरना समिति (Central Sarna Committee) और झारखंड पाहन महासंघ सहित अन्य आदिवासी संगठनों (Tribal Organizations) की ओर से सरना झंडा जलाने के विरोध में शनिवार को बुलाए गए रांची बंद का असर देखने को मिला।
सुबह में बंद समर्थकों ने Tire जलाकर सड़क को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया। बिरसा चौक (Birsa Chowk) और डिबडीह में बंद समर्थकों ने सड़क जाम और आगजनी की।
बंद के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक, करमटोली चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक सहित कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं।
हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
सुबह में दो-तीन घंटे तक बंद का असर देखने को मिला
दूसरी ओर कोकर, लालपुर, बरियातू, बुटी मोड़, डेली मार्केट, डिस्टलरी बाजार, अंजुमन प्लाजा सहित अन्य इलाकों की दुकानें पूरी तरह से खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम हुई।
सुबह में दो-तीन घंटे तक बंद का असर देखने को मिला। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह होने लगा।
अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पर ADM लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, कोतवाली DSP प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार तैनात थे।
समझा-बुझाकर जाम हटाया गया
ADM लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक ने कहा कि सरना झंडा के अपमान के विरोध में Tribal Organizations के बुलाए गए बंद के मद्देनजर स्थिति सामान्य है।
बिरसा चौक और बायपास रोड में डिबडीह के पास लोगों ने सड़क जाम किया था। हालांकि दोनों जगह पर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।
SSP किशोर कौशल ने बताया कि बंद के दौरान कुल 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्हें देर शाम रिहा कर दिया जायेगा। बंद के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।