दुमका में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दुमका: शांति और भाईचारे का प्रतिक पर्व ईद (Eid) शनिवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह और जामा मस्जिद (Idgah and Jama Masjid) सहित जिले के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

ईद के अवसर पर मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। शहर के जामा मस्जिद में ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) के मौके पर तकरीर पढ़ी गई।

ईद के अवसर पर शहर के दुधानी ईदगाह, जामा मस्जिद, जरुवाडीह, खिजुरिया, लखीकुंडी, डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबनी, मखदमू नगर मस्जिद, न्यू डंगालपाड़ा मस्जिद और आसपास की मस्जिदों (Mosques) में नमाज पढ़ी गई।

TAGGED:
Share This Article