रांची : पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Muhammad ) साहब के पैदाइश के मौके पर अगले माह 9 अक्तूबर को ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) का जुलूस सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के बैनर तले निकाला जाएगा।
कमेटी की बुधवार को हिंदपीढ़ी Islamic मरकज़ में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया। अध्यक्ष मौलाना डॉ ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में संपन्न कमेटी की बैठक में तय रांची के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले जाने वाले जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए 10:30 बजे दिन में कर्बला चौक पहुंच कर वहां से विधिवत रूप से Church Road होते हुए काली मंदिर चौक वहां से डेली मार्केट, उर्दू लाईब्रेरी, अंजुमन प्लाजा होते हुए 11:30 बजे तक मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक (Ekra Masjid Chowk) पहुंचेगा।
Cricket Match के साथ-साथ बाहर से आए हुए अतिथियों को ध्यान में रखते हुए एकरा मस्जिद चौक से जुलूस-ए-मोहम्मदी 12:30 बजे निकलेगी।
वहां से निर्धारित मार्ग मेन रोड चर्च कांप्लेक्स, सुजाता चौक, राजेन्द्र चौक, तुलसी चौक डोरंडा, यूनुस चौक, डोरंडा उर्दू लाईब्रेरी, जैन मंदिर चौक, इंजीनियरिंग भवन चौक, नेपाल हाउस से होते हुए रेसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचेगी जो वहां पर सलातो सलाम व दुआ के बाद समाप्त होगी।
बैठक में इन सभी लोगों ने की शिरकत
बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉ. ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, कारी अय्यूब, काजी शम्स मुनीर कादरी, शहर काजी मो. मसूद फरीदी, इमाम अब्दल मोबीन नाजिश, मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही, मो. शाहरुख, मो. मोजाहिद, मो. एकबाल हुसैन रिजवी, अहमद रजा, ओवेश रजा कादरी सहित कई उलेमा व गणमान्य पदाधिकारी (Dignitary) मुख्य रूप से मौजूद थे I