देशभर में ईद का जश्न कल! चांद का दीदार होते ही बाजारों में उमड़ी भीड़

देशभर में कल सोमवार, 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ में रविवार शाम ईद का चांद नजर आने के बाद मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

Central Desk
1 Min Read

Eid Celebration: देशभर में कल सोमवार, 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ में रविवार शाम ईद का चांद नजर आने के बाद मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

बाजारों में ईद की रौनक, दुकानों पर उमड़ी भीड़

ईद का चांद दिखते ही बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। रेडीमेड कपड़ों, जूतों, मिठाइयों और सेवइयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं। व्यापारी भी इस मौके पर अच्छी बिक्री से खुश दिखे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

रमजान के अंतिम दिनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रमुख बाजारों, मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के पास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Share This Article