रामगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद, लोगों ने गले लग कर दी एक दूसरे को मुबारकबाद

इसके बाद ईदगाह (Idgah) जाकर अपने पूर्वजों को Eid की बधाई दी। बाद में एक दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी

News Update
1 Min Read

रामगढ़: मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मांडू व इसके आस पास के इलाकों में शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मांडू चट्टी स्थित जामा मस्जिद, पुंडी व हुआग मस्जिद में मुस्लिम धर्मालंबियों ने निर्धारित समय 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की, और अमन चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी।

इसके बाद ईदगाह (Idgah) जाकर अपने पूर्वजों को Eid की बधाई दी। बाद में एक दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी।

TAGGED:
Share This Article