गोड्डा: पुलिस ने एक नवनिर्मित मकान से ब्राउन शुगर (Brown sugar) की खरीद-ब्रिकी में शामिल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास से 1.7 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल बैलेंस, Aluminum foil का दस टुकड़ा, लाइटर और गांजा पीने का चिलम बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों (Arrested accused) में राकेश कुमार, शुभम कुमार, राजू कुमार, रंजन राज, वंशीधर झा, मो इसराइल, अब्दुल कादिर और सचिन कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने 2.63 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया
पुलिस को सूचना मिली थी कि कौडीबहियार रेलवे पुल (kaudibahiar railway bridge) के आगे संतोष मेहतर के अर्धनिर्मित मकान में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-ब्रिकी करते हैं और उसका सेवन करते हैं।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उल्लेखनीय हे कि 14 सितंबर को टाउन थाना पुलिस (Town Thana Police) ने सागर रेडिमेड के संचालक सरकंडा निवासी सागर कुमार के पास से पुलिस ने 2.63 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था।