चाईबासा में दो-दो किलो के आठ केन बम बरामद

News Alert
1 Min Read

चाईबासा: पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम किया है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आठ केन बम को बरामद (Chaibasa Eight Can Bombs) किया है, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।

एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा पुलिस कैंप के कार्यशील होने के बाद कैंप के पास नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम बिछाया है।

सूचना पाकर कैंप से जिला पुलिस बल, कोबरा 209 वाहिनी, झारखंड जैगुआर और CRPF 174 वाहिनी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।

Share This Article