Ukraine के आठ Combat Drone को रुसी वायुसेना ने मार गिराया

News Aroma Media
2 Min Read

मास्को: Ukraine (यूक्रेन) और रूस (Russia)  के बीच युद्ध  (War) के आठ महीने बिताने के बाद रूसी सैनिकों (Russian soldiers) ने वापस अपनी पकड़ को मजबूत करना शुरू कर दिया है।

रुसी मीडिया के मुताबिक रूसी वायुसेना ने यूक्रेन के आठ मानव रहित कॉम्बैट ड्रोन को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने बताया कि रूसी वायु रक्षा बलों (Russian Air Defense Forces) ने विशेष सैन्य अभियान में यूक्रेन (Ukraine) के आठ मानव रहित हवाई लड़ाकू विमानों, 13 हैंमर मिसाइल लांचर, ओलखा और उरगन रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।

हैंम्रस अमेरिकी सेना का एडवांस रॉकेट लॉन्चर

पिछले 24 घंटे में, वायुसेना ने आठ यूक्रेनी (Ukraine) मानव रहित लड़ाकू विमानों को खेरसॉन, लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक, और खारकोव क्षेत्र में मार गिराया है। जनरल ने कहा कि रूसी वायुरक्षा प्रणालियों ने इन क्षेत्रों में हैंमस, ओलखा और उरगन मल्टीपल लांच रॉकेट सिस्टम के 13 रॉकेटों  (Rocket) को भी मार गिराया है।

बता दें कि हैंम्रस अमेरिकी सेना का एडवांस रॉकेट लॉन्चर (Advance Rocket Launcher) है, जो बीते दिनों रूस पर भारी पड़ रहा था।

विदेशी भाड़े के सैनिकों का सफाया कर दिया

यूक्रेन को रूस द्वारा कब्जा किये क्षेत्रों को छुड़ाना बेहद महंगा पड़ रहा है। रूस की सेना ने यूक्रेन के हमलों (Attack) का जवाब देकर एक हफ्ते के भीतर 2500 से अधिक जवानों को मार गिराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले 24 घंटे में लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) की सेनाओं के साथ लड़ाई में यूक्रेन (Ukraine) के कम से कम 50 जवानों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सशस्त्र बलों ने पिछले सप्ताह यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के दौरान 2,500 से अधिक यूक्रेनी (Ukraine) और विदेशी भाड़े के सैनिकों का सफाया कर दिया। एक सप्ताह पहले मारे गए सैनिकों की तुलना में यह संख्या डेढ़ गुना अधिक है।

Share This Article