इराक में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

Digital News
1 Min Read

बगदाद: इराक (Iraq) के किरकुक प्रांत में रविवार को सड़क किनारे हुए बम (Boom) विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों (Policemen) की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

मेजर जनरल (Major General) अब्दुल्ला अल-अब्बासी ने शिन्हुआ को बताया कि बगदाद से लगभग 250 किमी उत्तर में अल-रियाद (Al-Riyadh) शहर के पास लगभर दो बम धमाकों के जरिए संघीय पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया गया।

सुरक्षा बल और IS आतंकवादियों के साथ झड़प हुई

समाचार एजेंसी (News Agency) शिन्हुआ की रिपोर्ट (Report) के अनुसार, अल-अब्बासी ने कहा कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और IS आतंकवादियों के साथ झड़प हुई, जिसमें एक आंतकी को मार गिराया गया। सैनिकों ने इलाके की तलाशी ली और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पिछले महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ उनकी तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया हैं। 2017 में IS की हार के बाद से इराक (Iraq) में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, IS के कुछ बचे हुए आतंकी शहरी इलाकों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुल मिल गए हैं, जो सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article