गुमला: जारी थाना क्षेत्र में भीड़ ने पीट-पीटकर एजाज (22) की हत्या (Ejaz Murder) कर दी। हालांकि, अब तक हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
मृतक की बाइक जसपुर के पतराटोली से बरामद की गई है। बताया जाता है कि इस हत्याकांड में छत्तीसगढ़ के जशपुर के पतराटोली गांव के करीब 30 लोग शामिल थे।
गुमला SP ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि एजाज का भी आपराधिक इतिहास (criminal history) रहा है।
उसके खिलाफ पालकोट, डुमरी और जारी थाने में मामला दर्ज है। एजाज की हत्या लाठी-डंडे और टांगी से मारकर की गई है। उसके सिर पर टांगी के वार के गहरे निशान हैं। उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए हैं।
पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया
छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसे गुमला के जारी थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड (Massacre) को कुछ लोग मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) बता रहे हैं जबकि पुलिस इसे मॉब लिचिंग (Mob Lynching) मानने से इंकार किया है। गांव में तनाव (Tension) का माहौल है।
भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है। मामले में गुमला पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सहयोग ले रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल (investigating) कर रही है।