रामलला का दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, लखनऊ पहुंचे CM ने ट्वीट कर बालासाहेब को किया याद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Mharashtra CM Eknath Shinde) शनिवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने पर शिंदे का भव्य स्वागत किया गया।

Central Desk
3 Min Read
#image_title

CM Eknath Shinde : Maharashtra के CM एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) शनिवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे। लखनऊ (Lucknow) पहुंचने पर शिंदे का भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश (UP) के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और मंत्रियों का आभार जताया। शिंदे वह रविवार सुबह हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे।

वहां वो हनुमान गढ़ी और निर्माणाधीन राम मंदिर को देखेंगे। वो शाम को सरयू जी की आरती भी करेंगे। विशेष रेलगाड़ियों से शिवसेना कार्यकर्ता (Shiv Sena Worker) भी अयोध्या पहुंचेंगे। उनके लिए अयोध्या के सभी होटल और धर्मशालाएं बुक करा ली गई हैं।

रामलला का दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, लखनऊ पहुंचे सीएम ने ट्वीट कर बालासाहेब को किया याद- Eknath Shinde will visit Ramlala, CM reaches Lucknow and remembers Balasaheb by tweeting

हमारा उत्साह दोगुना हो गया- एकनाथ शिंदे

शिंदे ने Lucknow पहुंचने के बाद मराठी में Tweet किया, ”आज लखनऊ हवाई अड्डे पर मेरा और मेरे सभी साथियों का ‘जय श्रीराम’,’हिन्दू हृदय सम्राट दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जीत’ और ‘शिवसेना जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ स्वागत किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

”शिंदे ने इस स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,”हमारा उत्साह दोगुना हो गया।”

CM बनने के बाद पहली बार अयोध्या आने का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि यहां का माहौल देखकर खुशी और संतोष हो रहा है। उन्होंने UP के CM योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया।

रामलला का दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, लखनऊ पहुंचे सीएम ने ट्वीट कर बालासाहेब को किया याद- Eknath Shinde will visit Ramlala, CM reaches Lucknow and remembers Balasaheb by tweeting

स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने शिंदे का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने शिंदे का स्वागत किया। UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ट्वीट किया, ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी आपका रामलला की नगरी अयोध्या धाम आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।

PM नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्रीराम मंदिर सहित अयोध्या धाम को भव्यतम बनाया जा रहा है।”

रामलला का दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, लखनऊ पहुंचे सीएम ने ट्वीट कर बालासाहेब को किया याद- Eknath Shinde will visit Ramlala, CM reaches Lucknow and remembers Balasaheb by tweeting

अयोध्या में शिंदे के स्वागत की तैयारी

शिवसेना के मंत्रियों, MPs और MLAs के ठहरने के लिए मंदिर नगरी के लगभग सभी होटल,अतिथि गृह और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं। अयोध्या (Ayodhya) में शिंदे के स्वागत के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं के एक दिन पहले विशेष रेलगाड़ियों से अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए Shivsena ने एक योजना तैयार की है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है।

रामलला का दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, लखनऊ पहुंचे सीएम ने ट्वीट कर बालासाहेब को किया याद- Eknath Shinde will visit Ramlala, CM reaches Lucknow and remembers Balasaheb by tweeting

शिंदे रविवार सुबह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक शिंदे रविवार सुबह हेलीकॉप्टर (Helicopter) से अयोध्या पहुंचेंगे और सरयू नदी के तट पर उतरेंगे।

महाराष्ट्र के CM के प्रवक्ता विराज मुलाये ने कहा,”CM शिंदे शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे और रविवार को अयोध्या जाएंगे,जहां वह हनुमानगढ़ी मंदिर और राम मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। वह राम जन्मभूमि मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे और सरयू नदी के तट पर शाम की आरती करेंगे।”

Share This Article