एकता कपूर ने जीता अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड

गौरतलब है ‎कि इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा की गई थी

News Aroma Media
2 Min Read

Ekta Kapoor: प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अन्तर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2023 (International Emmy Awards 2023) अपने नाम कर ‎लिया है।

अवार्ड सेरेमनी न्यूयॉर्क में हुई, ‎जिसमें एक्टर-कॉमेडियन अभिनेता राइस डार्बी (Rice Darby) ने पुरस्कार समारोह की मेजबानी की।

गौरतलब है ‎कि इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स की घोषणा (Nominations Announcement) 26 सितंबर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न Arts and Sciences  द्वारा की गई थी।

इसमें भारत के दिग्गज कलाकार शेफाली शाह, वीर दास, प्रोड्यूसर/डायरेक्टर एकता कपूर समेत कई लोगों का नाम शामिल था। जानकारी के अनुसार एकता कपूर और वीर दास ने एमी अवॉर्ड जीत लिया है, लेकिन शेफाली शाह को निराशा हाथ लगी।

बता दें ‎कि एकता कपूर अंतर्राष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट (International Amy Directorate) हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। 2023 में हुए इस 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के विश्व टेलीविजन फेस्टिव में उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एकता कपूर ने जीता अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड- Ekta Kapoor won the International Emmy Directorship Award

एकता ने कहा…

इस मुकाम पर पहुंचकर ये Award पाना एकता कपूर के लिए बहुत बड़ी खुशी है। इसके बारे में बात करते हुए एकता ने कहा ‎कि मुझे लगता है कि कला और राइटिंग और स्टोरी टेलिंग (Art & Writing & Story Telling) जितना हमने श्रेय दिया जाता, उससे कहीं अधिक प्रभाव पड़ता है।

एकता कपूर ने जीता अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड- Ekta Kapoor won the International Emmy Directorship Award

अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म (Global Platform) पर इस सम्मान से सम्मानित होने पर मैं थोड़ा अभिभूत और विनम्र महसूस कर रही हूं। इस सम्मान ने मुझे थोड़ा ज़िम्मेदारी का एहसास कराया है।

एकता ने कहा ‎कि यह आवाज जो मुझे दी गई है, मुझे इसका इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए और उन लोगों को कहानियां सुनाने के लिए करना चाहिए जिनकी बात नहीं सुनी जा रही है।

Share This Article