हजारीबाग में वज्रपात से वृद्ध और 19 मवेशियों की मौत

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: तेज बारिश (Heavy Rain) के बीच हुए वज्रपात (Thunderstorm) से जिला के झरपो निवासी बासो महतो समेत धरमपुर में 19 मवेशियों की मौत हो गई।

बासो महतो (70) गाय चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई।

धरमपुर में घास चरने गए 19 मवेशी भी इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने जिला प्रशासन (District Administration) से मुआवजे की मांग की है।

Share This Article