देवघर: अनुमंडल के बुढई थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्हाजोर गांव (Kalhajor Village) निवासी वकील पंडित ने अपने बेटे और बहू पर डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज (witch harassment case registered) कराया है।
बुजुर्ग वकील पंडित ने पुलिस को दी गई शिकायत कर कहा है कि विगत 29 जून को वह दिन में 11 बजे अपनी पत्नी पूर्णी देवी के साथ बैठे थे। इसी बीच उनका बेटा नंदकिशोर पंडित और उसकी पत्नी फुलमनी देवी घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे।
बेटा और बहू अपनी मां पूर्णी देवी को डायन कहकर प्रताड़ित करने लगे। वह इतने से नहीं माने, इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही
जख्मी पत्नी को वे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, देवघर भेज दिया।
सदर अस्पताल से इलाज कर वापस घर लौटने पर पुनः 4 जुलाई को बेटा नंदकिशोर पंडित और उसकी पत्नी फुलमनी देवी उन्हें हत्या करने की धमकी देने लगे।
पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटा व बहू की करतूतों से राहत दिलाने के लिए उनके खिलाफ प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।