डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट, मजबूरन गांव छोड़कर भागे दंपत्ति, अब…

अंत में दंपति ने गांव वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गांव से निकालना ही मुनासिब समझा। और गांव से निकलकर अपनी बेटी के घर शरण लिए हुए हैं

News Update
1 Min Read

Latehar Assault With Elderly Couple: लातेहार जिले के बरियातू थानांतर्गत जावाबार गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपती पर डायन बिसाही (Daayan Bisahi) का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

अंत में दंपति ने गांव वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गांव से निकालना ही मुनासिब समझा। और गांव से निकलकर अपनी बेटी के घर शरण लिए हुए हैं। जिसके बाद आज बुधवार को पीड़ित दंपती लातेहार पुलिस कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।

गांव में किसी के बीमार होने पर भी लगाते थे आरोप

मामले में मिली जानकारी के लिए बरियातू थानांतर्गत जावाबार गांव निवासी चरकू तुरी और उनकी पत्नी बंधनी देवी को गांव के कुछ लोग पिछले कई दिनों से डायन बिसाही और ओझा का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे।

आसपास के लोगों के घर में कोई बीमार पड़ जाए या मवेशी भी मर जाए, तो उन पर भूत भगाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाता है।

गोतिया के लोगों द्वारा बार-बार कहा जाता है कि भूत-प्रेत भगाने में उन्होंने 50 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं। दोनों पति-पत्नी को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई। 2 दिन पहले भी उनके साथ मारपीट (Beating) की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article