हजारीबाग में वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 रांची-पटना मार्ग पर चरही से आ रहे एक वाहन ने बोंगा गांव निवासी छेदी प्रजापति (70) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुजुर्ग छेइी की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार छेदी प्रजापति अपने घर के बगल की सर्विस रोड पर टहल रहे थे।

सर्विस रोड पर टेंट लगा होने से ईंट लदा वाहन बैक हो रहा था, तभी उसने छेदी प्रजापति को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वाहन सिंदूर निवासी सुनील मेहता का बताया जा रहा है।

पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचे बोंगा के समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि भागवत मेहता, उमेश मेहता, मुरली मेहता, सुभाष मेहता, दिलीप मेहता आदि लोगों ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article