कोडरमा: जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम साथ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग लोकनाथ धोबी की चिचाकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग लोकनाथ धोबी अपने रिश्तेदार के यहां छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने के लिए शुक्रवार सुबह चिचाकी जा रहे थे।
बुजुर्ग सरमाटांड़ स्टेशन से आसनसोल गया ईएमयू सवारी गाड़ी का टिकट कटा कर ट्रेन में बैठे। समय अनुसार चिचाकी स्टेशन पहुंचने के बाद जल्दबाजी में विपरीत दिशा में उतर गए।
अचानक अप लाइन पर एक मालगाड़ी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गया।
घटना की जानकारी आरपीएफ कोडरमा को दी गयी। आरपीएफ कोडरमा ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी उसके पश्चात बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान हो सकी।
इसकी जानकारी बुजुर्ग के परिजनों को मिलने के बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। धनबाद में पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया गया।