न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के एनएच 75 मदरसा चौक के समीप एक पिकअप वैन की चपेट में आने से पंडरी गांव निवासी लतीफ अंसारी (60) की मौत हो गई।
बताया कि अजीज अंसारी सब्जी का कारोबार करते थे। सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकले थे। तभी तेज गति से डालटेनगंज की ओर से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
टक्कर होने के बाद भी उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए भाग रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने वाहन को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की पिटाई भी की।
इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही खलारी डीएसपी मनोज कुमार, मांडर इंस्पेक्टर मनोज प्रजापति सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों को मुआवजा सहित अन्य सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।