तनाव को कम करने के लिए बुजुर्ग ढूंढ रहे पार्टनर

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूयॉर्क: अमेरिका में अकेले रहने वाले बुजुर्ग कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद अब प्यार तलाशने में जुट गए हैं। अब वे खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

दरअसल, महामारी के चलते पिछले साल ये बुजुर्ग घर में अकेले रहने पर मजबूर थे। तन्हाई के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि जीवन में एक अदद पार्टनर की कितनी जरूरत होती है।

दक्षिण अमेरिका में रहने वाले 60 साल के स्टीफन पास्की ने 4,270 किमी की दूरी तय कर कैलिफोर्निया में रह रहीं 57 साल की मिस लेंज से 3 अप्रैल को ब्याह रचाया।

अमेरिका में 65 साल के 80त्न बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं, अकेले रहने वाले बुजुर्ग अपने तनाव को कम करने के लिए जल्द से जल्द जीवन साथी पाना चाहते हैं।

अमेरिका में इन दिनों डेटिंग साइटों में भी बुजुर्गों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी है। 64 साल की टीचर कैथरिन पॉमर 8 अप्रैल को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वे हर शनिवार को डेटिंग पर मास्क लगाकर जाती हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ख्याल रखती हैं।

उनका कहना है कि महामारी ने प्यार पाने का फिर एक बार मौका दिया है, तो समय नहीं गंवाना चाहिए।

जब आपके पति न हों तो लगता है कि जिंदगी कितनी छोटी हो गई है।

Share This Article