बोकारो: बोकारो (Bokaro) में बेटियों के साथ अत्याचार की (Atrocities Against Daughters) घटनाएं (Incident) लगातार हो रही हैं।
एक माह में 4 बेटियों के साथ घटना हुई। दो की अस्मत लूट ली, तो 2 के साथ दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया। इनमें दो नाबालिग हैं। ताजा घटना में मंगलवार को हरला थाना (Harla Police station) में एक FIR दर्ज हुई है।
इसके अनुसार सेक्टर-9 का रहने वाला एक अधेड़ ने छह वर्षीय बच्ची को दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान मेला घुमाने के बहाने कार में बैठाकर ले गया। उस दौरान बच्ची के साथ Rape किया।
घटना के बाद से आरोपी अपना घर छोड़कर फरार है
घटना बीते 6 अक्टूबर की है। मंगलवार को पीड़िता को लेकर जब उसकी मां बोकारो महिला थाना (Bokaro Mahila Thana) पहुंची, तो पुलिस ने आरोपी मुन्ना राय (47) पर FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। घटना के बाद से वह अपना घर छोड़कर फरार हो गया है।
बच्ची के परिजनों का कहना है कि घटना के दिन वह अकेले अपने मुहल्ले की दुकान में बिस्कुट (Biscuits) खरीदने जा रही थी। उसी दौरान मुत्रा राय ने बच्ची को बुलाया।
उसे मेला दिखाने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया। करीब दो घंटे तक अपने साथ घुमाने के बाद एक जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को कुछ भी नहीं बताया
घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को कुछ भी नहीं बताया। वह मां के साथ रिश्तेदार के घर चली गई। लेकिन जब 9 अक्टूबर को उसके पेट में दर्द होने लगा।
रात में उसे बुखार आ गया था। तब उसने मां को डरते हुए बताया कि उसके साथ मुना राय ने गलत काम किया है। इधर, महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने कहा है कि बच्ची को मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के लिए भेजा गया है।
वहीं आरोपी के ठिकाने में छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।