ECI Notice to PM Modi and Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री Modi और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है।
आयोग का कहना है कि स्टार कैंपनर के तौर पर नेताओं की अपनी जिम्मेदारी तो है ही लेकिन पार्टी की भी जिम्मेदारी बनती है।
चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष BJP के JP नड्डा और कांग्रेस के Mallikarjun Kharge को नोटिस जारी कर 29 अप्रैल तक उनके स्टार कैंपनर के बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही शिकायतों की प्रतिलिपि भी भेजी है।
आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से अपने स्टार कैंपनेर को आदर्श आचार संहिता संबंधित ध्यान कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि लोगों की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा। उधर, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने केरल के कोट्टायम में कहा था कि BJP एक देश, एक भाषा और एक धर्म की बात कर रही है।