Gandeya Assembly Seat: चुनाव आयोग (Election Commission) ने गांडेय विधानसभा सीट (Gandeya Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है। तीन मई नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख है।
नाम निर्देशन की संवीक्षा की तारीख चार मई और नाम वापसी की अंतिम तारीख छह मई है। मतदान 20 मई को होगा। चुनाव सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
झारखंड विधानसभा की Gandeya Seat से निर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद के त्यागपत्र (Resignation Letter) के बाद 31 दिसंबर, 2023 से यह सीट रिक्त है।
अब निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद के हस्ताक्षर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।