Election Commission of India : वोटिंग के लिए जागरूकता का अनोखा प्रयास। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा।
इस लोकसभा चुनाव में केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) Voting प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसको लेकर मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस चुनाव आयोग मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चेन्नई में Scuba Driving करने वाले लोग पानी के नीचे उतर गए। पहली बार ऐसा कर रहा है कि पानी के 60 फीट नीचे से लोगों से अपील की जा रही है।
चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र की सतह पर जाकर स्कूबा गोताखोरों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। चुनाव आयोग ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
वीडियो में आयोग ने लिखा, एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल के चलते चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने नीलांकरई में 60 फीट पानी के नीचे मतदान प्रक्रिया को अंजाम देते हुए समुद्र में गोता लगाया है।
आपको बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव महाकुम्भ की शुरुआत होने जा रही है। परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा। देश में लोकसभा के चुनाव कुल सात चरणों में होंगे।
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठे चरण का मतदान 18 मई और सातवां चरण 1 जून को सम्पन्न होगा।
लोकसभा चुनावों के साथ-साथ डिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भी होंगे।
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा।
ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। सभी के परिणाम 4 जून घोषित किए जाएंगे। इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।