Rahul Gandhi Calls PM Modi ‘Panauti’: राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ (‘Panauti’ and ‘Jebaktaara’) वाले बयान को लेकर नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है।
बता दें कि राजस्थान में चुनावी रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘PM का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने इस शब्द का इस्तेमाल किया। उनका यह बयान उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है।
BJP ने निर्वाचन आयोग में की थी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है। कांग्रेस नेता ने राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ‘पनौती’, जेबकतरे व अन्य टिप्पणियां की थी।
PM मोदी पर राहुल गांधी का आरोप
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं, जबकि उद्योगपति अडानी उनकी जेब काटते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी ‘टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘PM मतलब पनौती मोदी।’
राहुल ने क्या कहा था?
राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘PM का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने इस शब्द का इस्तेमाल किया।
मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ (‘Panauti’) शब्द ट्रेंड कर रहा है। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है।