हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव को रद्द करे चुनाव आयोग : कांग्रेस

Central Desk
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना के हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मतदाताओं को वोट देने के लिए पैसे बांट रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि यह दोनों दल जीत के लिए अनैतिक कार्य कर रहे हैं। इस मुद्दे से अवगत कराने के लिए कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज चुनाव आयोग के मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है। इससे पहले भी कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने आयोग को वहां के हालात के बारे में अवगत कराया था।

सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आयोग ऐसे दलों और लोगों पर उचित कार्रवाई करेगी जो चुनाव जीतने के लिए अनैतिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के इतिहास में सबसे महंगा, सबसे भ्रष्ट उपचुनाव अब हजूराबाद का उपचुनाव बन गया है।

यह आरोप कांग्रेस नहीं लगा रही बल्कि वहां के टेलीविजन चैनल पर दिखाई गई तस्वीरें, वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार सोशल मीडिया पर लगाए गए वीडियो इसके सुबूत हैं।

उक्त दोनों दलों के कारनामें सबके सामने हैं। चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कठोर कर्रवाई करनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर, वामशी चंद रेड्डी और डॉ श्रवण दासोजू ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर हजूराबाद उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है।

Share This Article