रांची: राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. डीके तिवारी ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव जल्द करा लिये जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सोमवार को जमशेदपुर परिसदन में पंचायत चुनाव को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डॉ डीके तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी अभी प्रारंभिक चरण में है, सबसे पहले पंचायतों के सीमांकन और आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने का काम चल रहा है।
कहा कि प्रजातंत्र के लिए चुनाव कराना आवश्यक है ,क्योंकि पंचायत चुनाव होने पर ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास की राशि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से खर्च की जाती है।
बताया कि चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जारी आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा।
पंचायत चुनाव के बारे में डीके तिवारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही चुनाव संपन्न होगा।
इसके लिए छोटी-छोटी समस्याएं हैं जिसका समाधान समय रहते कर लिया जाएगा। चुनाव की तैयारियों को कई चरणों में पूरा करने का काम किया जाएगा।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।