मंत्री कोडाली नानी के बयान पर चुनाव आयुक्त सख्त, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

Central Desk
2 Min Read

अमरावती: राज्य चुनाव आयोग ने आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर राज्य के मंत्री कोडाली नानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग ने पत्रकार सम्मेलन में मंत्री की टिप्पणियों पर आज शाम तक जवाब मांगा है।

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के चुनाव आयुक्त निम्मगड्डा रमेश कुमार ने मंत्री कोडाली नानी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि कोडाली नानी ने राज्य चुनाव आयुक्त को अपमानित करने के लिए एक पत्रकार सम्मेलन बुलाया था।

चुनाव आयुक्त ने नोटिस में कहा कि आज शाम 5:00 बजे तक मंत्री नानी अपने बयान को वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, मंत्री कोडाली नानी ने शुक्रवार सुबह अमरावती में स्थित थडेपल्ली में पत्रकार सम्मेलन में राज्य चुनाव आयुक्त पर जमकर बरसे।

पत्रकारों के सामने नानी ने चुनाव आयुक्त को लेकर एक गलत टिप्प्णी करते हुए कहा था कि वे मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

मंत्री नानी ने कहा कि तेलुगू देशम के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और राज्य चुनाव आयुक्त चाहे कुछ भी रुकावट डालें लेकिन वे जगन के तूफानी प्रभंजन को रोक नहीं सकता।

मंत्री ने राज्य चुनाव आयोग और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की जनता इन दोनों को एक ही मान कर चल रही है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू ने हैदराबाद के पार्क हयात होटल में भेंट कर एक सोची समझी रणनीति के तहत पंचायत चुनाव करवाये जा रहे हैं।

Share This Article