गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, गुमला जिला इकाई का चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सिसई रोड स्थित एराउज के सभागार में आयोजित इस चुनाव में तेरह पदों के विरुद्ध कुल बीस उम्मीदवार मैदान में थे।
इसमें से प्रेस प्रवक्ता और कार्यालय सचिव के पद पर पतिया उरांव और विश्वनाथ प्रधान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सबसे जबरदस्त टक्कर महासचिव और संगठन महामंत्री के पद पर देखने को मिली। चुनाव में कुल 145 में से 128 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष के पद के चुनाव में रामचंद्र खेरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शशि शेखर प्रसाद सिन्हा को एकतरफा मुकाबले में 121 मतों से पराजित किया। महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में सुरंजन कुमार ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी कमल उरांव को 10 मतों के अंतर से पराजित किया।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष के तीन पदों पर हीरा उरांव,पवन कुमार शर्मा व अजय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये। वहीं कांति साय को पराजय का सामना करना पड़ा। संयुक्त सचिव के तीन पदों पर गुलाम अरजक जाहिद, बालेश्वर उरांव व सतीश भगत निर्वाचित घोषित किये गयें। अवधेश शिखर को हार का सामना करना पड़ा। संगठन मंत्री पद के लिए हुए चुनाव में लाल उरांव ने अपने प्रतिद्वंदी सतीश कुमार साहु को 20 मतों के अंतर से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अनुपदेव खलको विजयी रहें। जबकि ब्रह्मदेव उरांव को हार का सामना करना पड़ा। देवकुमार नायक उप कोषाध्यक्ष चुने गये, जबकि देसनी कुमारी को पराजय मिली।
चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शी ढंग संपन्न कराने के लिए प्रदेश कमिटी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के रूप में बतौर संतोष कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष और राकेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित थे। साथ ही आज के चुनाव कार्यक्रम में प्रमंडलीय अध्यक्ष, दक्षिणी छोटानागपुर, अजय कुमार सिंह तथा महासचिव अनिल खलखो की उपस्थिति रही।